तुम जाओ किसी ओर के पास।
लेकिन याद करके भी न करना।
हमें भी तो याद रहे उम्र भर, कैसा रिश्ता था फसाना।
जो बिताए हमारे साथ, मै कैसे भूलूंगा।
लेकिन हमारी भी याद आएगी तुम्हे इसी मोड़ पर।
तुम मुस्काते हुए हंस देना लेकिन गम नहीं लेना,
मै जी लूंगा चिंता मत करना।
अगर कब्र की तैयारी भी हो जाए मेरी।
तुम झरने की तरह, इन प्यारी आंखो से आंसू मत
तुम जहां भी रहना खुशहाल रहना, यहीं आशीर्वाद मेरी।
जो बंधन टूटे प्रेम के ये तो हमें नहीं पता।
पर तूने ऐसा क्यूं किया साथियां।
तुम अच्छी थी इसलिए चाहा, क्यों छोड़ा हमें साथिया।
कैसी अनहोनी है हम दोनों के बीच।
वहीं तो सोच रहा हूं यार, कैसी जोड़ी रब ने बनाई थी।
पल में तोड़ कर, दूसरों के हो बैठी।
________________________________________
@Friendship Heart Break Love
Hindi Shayari Photos
Breakup Shayari Hindi For Girlfriend Boyfriend | ब्रेकअप ...
0 Comments