वो याद आती हैं
हर पल मुझे तड़पाती हैं
पता नही वो कैसे सह पाती हैं
हमारा मिलना तय नहीं था
बिछड़ने का भी भय नहीं था
सुरो में कोई लय नहीं था
रोक पाने का भी समय नहीं था !
एक दूसरे से अनजान पर मुलाकाते हुई
एक दूसरे में एक दूसरे की चाहते हुई
बेबी, शोना, जानू मेरी होना
वादा करो की तुम न रोना
प्यार हुआ हैं समझो नाही खिलौना
वो बरसाते वो अकेली राते
वो लम्हे, वो लंबी बाते
बहुत याद आते हैं.
पल पल तड़पाते हैं
breakup quotes in hindi
Love story
Love

0 Comments